राममन्दिर शिलान्यास पूजन में चंपारण से पवित्र गंडक नारायणी का जल एव काली धाम मंदिर की मिट्टी भेजा गया।

राममन्दिर शिलान्यास पूजन में चंपारण से पवित्र गंडक नारायणी का जल एव काली धाम मंदिर की मिट्टी भेजा गया।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बेतिया द्वारा आज दिनांक 26/07/ 2020 को चंपारण की पावन नदी नारायणी गंडक का पवित्र जल एवम ऐतिहासिक माँ काली धाम मंदिर की मिट्टी अयोध्या भेजी गई ।
इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान जिलामन्त्री रमण गुप्ता,जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, बजरंग दल संयोजक सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से देते हुए राममंदिर शिलान्यास पूजन में चम्पारण की पवित्र जल और पावन मिट्टी समाहित करने पर समस्त चम्पारण वासियों को शुभकामनाएं दी ।

ज्ञात हो अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राममंदिर की मन्दिर जिसका शिलान्यास आगामी 5 अगस्त को होना है,
पूज्य संतो,विश्व हिन्दू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शक एवम
श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के अधिकारियों के आह्वान पर भारत के विभिन्न स्थानों से
राममंदिर शिलान्यास पूजन कार्यक्रम में पवित्र नदियों का जल एवम धार्मिक स्थलों की मिट्टी संग्रहित की जा रही है ।
ऐसे में चम्पारण की नदियों का जल एवम धार्मिक स्थलों की मिट्टी पहुँचाने में सहभागिता होना समस्त चम्पारण एवम चम्पारण वासीयों के लिए गौरव का क्षण है ।
रामलला के मंदिर निर्माण के लिए समस्त हिन्दू समाज 500 वर्षो से अधिक एवम कई पीढ़ियों से इस शुभ दिन का इंतजार कर रहा है ।

हम सभी इस युग के सबसे सौभाग्यशाली लोग हैं जो अपनी आँखों से भव्य राममंदिर का निर्माण देख सकेंगे विहिप के अधिकारियों ने समस्त चम्पारण वासियों से आह्वान किया कि आगामी 5 अगस्त को अपने अपने घरों पर भगवा ध्वज एवम संध्या काल मे 5 दीपक जरूर जलाएं साथ ही यथासंभव नजदीकी मंदिरो एवम अपने घरों में पूजन, हवन का आयोजन करें ।
जिलामन्त्री रमण गुप्ता ने आगे बताया कोरोना काल मे इस शिलान्यास पूजन से अधिक से अधिक लोग देख सकें इसके लिए अयोध्या धाम से पूजन का सीधा प्रसारण टीवी,मोबाईल, इंटरनेट, तथा अन्य माध्यमों से करने की योजना है ताकि एक साथ पूरा हिंदुस्तान इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकें ।
उन्होंने बताया राममंदिर का निर्माण कार्य लगभग 3 वर्षो में पूरा किया जाएगा तथा राममंदिर निर्माण कार्य मे सहयोग हेतु 10 करोड़ लोगों से सहयोग ली जाएगी कोरोना का प्रकोप खत्म होते ही चम्पारण से कारसेवा हेतु युवकों की टोली ले जाने की भी योजना है ।
मौके पर कार्याध्यक्ष दीपक वर्मा, विभागमंत्री विनय कुमार, दिलीप कुमार,विजय चौधरी,अभिषेक गुप्ता,उदय कुमार,आयुष बर्णवाल, पुजारी जयचंद्र झा,पुजारी संजय झा,पुजारन इन्द्रकला देवी,राजू जी,संजय बाबा,सुजीत कुमार,बिट्टू कुमार, धनंजय शर्मा,धनंजय जायसवाल,सुभाष चंद्र साह,दिलीप कुशवाहा, राजू साह,विक्की चौधरी राजेश शर्मा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *