शादी का झांसा देकर बेटियों की हो रही थी तस्करी, धोखाधड़ी का मामला हुआ उजागर।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बगहा( पच्छिम चम्पारण)
गरीब परिवारों के बेटियों को शादी का झांसा देकर दूसरे राज्यों में भेजने वाले मानव तस्करी गिरोह का बगहा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो महिलाओंऔर दो पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,इसमें महिलाएं बेतिया जिले की हैं,जबकि पुरुष,हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने संवाददाता को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगहा रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग गरीब परिवारों को शादी के नाम पर फंसा रहे हैं, इसके बाद दो महिला सिपाहियोंऔर शक्ति फाउंडेशन की टीम के साथ छापेमारी की गई।
मौके से हरियाणा के चरखी दादरी निवासी,सुमित कुमार राजस्थान के झुनझुन के सोमबीर केअलावा जोगापट्टी के शोभा देवीऔर शबाना खातून को गिरफ्तार किया गया है।एसडीपी ने संवाददाता को बताया कि आरोपितों के नेटवर्क और बाहरी राज्यों से जुड़े तारों की जांच की जा रही है। मानव तस्करी जैसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी, ऐसेअपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।