नरकटियागंज के पिकअप चालक,हरिंदर पासवान का यूपी के हाईवे पर सड़क हादसे में हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
पच्छिम चम्पारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव निवासी एक पिकअप चालक,हरिंदर पासवान,उम्र 40 वर्ष था। जिस का उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। मुर्गा से भरी पिकअप वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर में पिकअप के परखचे उड़ गए।
इस हादसे में चालक हरेंद्र की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि साथ बैठे खलासी का पैर टूट गया, घायल खलासी नरकटियागंज के पुरानी बाजार का रहने वाला है,उसे खलीलाबाद जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। संवाददाता को जानकारी के अनुसार हरेंद्र पासवान, नरकटियागंज के दीउलिया गांव निवासी अरमान खान का पिकअप चलाता था, वह मुर्गा लादकर बस्ती से निकाला था,इसी बीच खलीलाबाद के पास तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतना भयावह था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। आज इसी की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया पत्नी सीता देवी का रो-राड़कर बुरा हाल है उसने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे पति से फोन पर बात हुई थी हरेंद्र ने कहा था कि वह रात तक घर लौट आएंगे, लेकिन दोपहर बाद गाड़ी मलिक ने फोन किया के वह अब इस दुनिया में नहीं रहे उनकी मृत्यु हो चुकी है। इस खबर के सुनती हुई पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया। पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है रात तक शव गांव पहुंच जाएगा पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है परिजन और ग्रामीण मित्र के पांच बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं उधर से कानपुर थाना अध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी जुटाया जा रहा है।