दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला,किया दूसरी शादी, प्राथमिकी हुई दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
कुमारबाग(पच्छिम चम्पारण)
एक दहेजदानव ने एक विवाहिता को दहेज हेतु अपने घर से मारपीट कर निकाल दिया।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि कुमारबाग थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में यह घटना घटी है।मामले में मिश्रौली वार्ड एक निवासी,चुन्नू शर्मा की पत्नी,खुशबू कुमारी ने कुमारबाग थाने में प्रार्थमिकी दर्ज कराई है ,उसने इल्जाम लगाया है कि उसका पति दूसरी शादी कर ली है, कुमारबाग थाना प्रभारी, ऋतुराज जायसवाल ने संवाददाता को बताया कि खुशबू कुमारी की शिकायत पर उसके पति,चुन्नू शर्मा, राजेंद्र शर्मा,झुन्नू शर्मा, विश्वनाथ शर्मा,सावित्री देवी, नीतू कुमारी,नंदिनी देवी, सिरसियाअड्डा निवासी, अवधेश शर्मा,अनु देवी के
विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच के कार्रवाई की जा रही है।