बालू व ईट माफियाओं का नगर में ओवर लोडिंग कारोबार का चल रहा खुलेआम बड़ा खेल।

बालू व ईट माफियाओं का नगर में ओवर लोडिंग कारोबार का चल रहा खुलेआम बड़ा खेल।

Bettiah Bihar West Champaran

प्रशासन इन कारोबारियों पर नही लगा रही अंकुश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की त्व बयूरो रिपोर्ट!

बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया मोतिहारी एनएच पर अवैध रूप से बालू लोडिंग कर बिना चालान के 10 व14 चक्का ट्रक पर ओवरलोडिंग के साथ खरीद बिक्री का खेल बेखौफ हो चला रहे है। प्रशासन द्वारा निर्धारित लोडिंग मात्रा को नजर अंदाज करते हुए बेधड़क कारोबार को फल फूला रहे है। सूत्रों के मुताबिक यह कारोबार नगर के विभिन्न जगहों पर प्रशासन के साठ गांठ में चल रही है जहां सिकटा, मटियरिया, मैनाटांड., नौतन, रामनगर, गोपालगंज आदि क्षेत्रों से ईंट सहित बालू ओवर लोडिंग होकर नगर में नो एंट्री वाले जगहों में भी प्रवेश कर रही है, ऐसे में इन क्षेत्रों में थाना की कार्यवाही शैली भी सिथिलता दर्शा रही है, विगत कुछ माह पहले प्रशासन ने कई जगहों पर अपनी प्रशासनिक कार्यवाही की जिसमे कई कारोबारी की चांदी कटनी बंद हो गई थी, परंतु अब यह बिल्कुल सिथिल पड़ रही है, जिसका ऐसे कारोबारी बखूबी फायदा उठा रहे है, वही एनएच पर खड़े ओवरलोड ट्रक के ड्राइवर और उसके आस पास के लोगो से जब पूछा गया तो उन सभी ने बताया कि यह बालू कोई आजाद खान का है और वही सब विभागों को मैनेज करते हैं। आपको बता दे की पश्चिमी चंपारण बेतिया परिवहन विभाग और खनन विभाग वर्तमान में ओवर लोडिंग व अवैध खनन पर जोर न देकर कान में तेल डालकर सोई हुई है, जिससे कारोबरियों को सह मिल रही है और इन कारोबारियों की चांदी काट रही है, इन विभागों को सब कुछ पता होते हुए भी लाचार व्यवस्था का माहौल देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *