साठी रेलवे स्टेशन के बाहर मात्र तीन माह पूर्व बने सड़क होने लगा पूर्ण रूप से ध्वस्त स्थानीय लोगों में देखा जा रहा है आक्रोश।
जन प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों ने तीन माह पूर्व बने इस सड़क के गुणवत्ता की जांच के लिए उच्च पदाधिकारी से की है मांग।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण):- साठी में सवतंत्रता सेनानी सरस्वती प्रसाद के घर से साठी बाजार होते रेलवे स्टेशन तक जाने वाली पीसीसी सड़क मात्र तीन माह में ही ध्वस्त होने लगी है। साठी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने श्याम स्टूडियो के बगल में लगभग 5 फीट पीसीसी सड़क बीच में ही धस कर टूट गया है। जिससे आवा गमन में भारी कठिनाईयों का सामना चालकों को करना पड़ रहा है। सड़क टूटने से आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण कार्य में घोर अनिमियतता बरती गई है।जब कि सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नरकटियागंज द्वारा 66 लाख 9 सौ 93 रुपया में कराया गया है। जिसके संवेदक भूपति इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पटेल नगर पटना है। सड़क में बरते गए अनिमियतता को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मजहर आलम ने कहा कि अगर इस मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे और इसकी सारी जवाब दे ही प्रशासन की होगी जनता के पैसा का इस सड़क निर्माण में काफी लूट खसोट हुआ है। हाला कि मजहर आलम ने बताया कि इसकी शिकायत जिला अधिकारी व कार्यपालक अभियंता से निर्माण कार्य के समय ही किया गया था। लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते जनता सड़क पर नहीं उतरी। इस कार्य में भारी लूट खशोट हुआ है पीसीसी सड़क ढलाई के दौरान मात्र तीन से चार इंच किया गया है लेकिन विभाग द्वारा आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।इ अब क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी।
