सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को मारी ठोकर,मौत,चालक फरार।

सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को मारी ठोकर,मौत,चालक फरार।

Bettiah

सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को मारी ठोकर,मौत,चालक फरार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया गोपालगंज मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ,इसमें 50साल की महिला,लालमति देवी की मौत हो गई।सुबह सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मारकर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतिका की पहचान,अंबिका यादव की पत्नी,लालमति देवी के रूप में की गई है।मृतिका सुबह किसी काम से सड़क पार करते समय गोपालगंज दिशा सेआ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला लगभग 5 फीट पर जाकर गिरी,जहां बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना अध्यक्ष,प्रमोद पासवान ने संवाददाता को बताया कि फरार वाहन की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं,प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने जल्द से जल्दआरोपी चालक की गिरफ्तारी काआश्वासन दिया है।
[07/12, 5:27 pm] Betiya Okilu Rahman: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने पर युवक की हुई मौत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
सहोद्रा थाना क्षेत्र के पडरौन दोन कैनाल के पास देर शाम भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।तेज रफ्तार में जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पकड़ी बिसौली के शशि भूषण शर्मा के रूप में की गई थानाअध्यक्ष,रितुराज ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के पकड़ी बिसौली गांव निवासी,मुरली शर्मा के 32वर्षीय पुत्र,शशि भूषण शर्मा के रूप में की गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सड़क पर कम रोशनी तेज इन गति के कारण सड़क पर बाइकअनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
पुलिस बाइक को भी जप्त कर लिया। पुलिस पूरे घटना की जाच पड़ताल में जुड़ गई है।इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।ग्रामीण में संवाददाता को बताया कि मृतक मिलनसार स्वभाव का था,परिवार में कमाने वालों में से एक था अचानक हुई इस मौत से पूरी परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा की मांग करते हुए दोन कैनाल के पास सड़क का विस्तार करने, बिजली लगाने की मांग की है,अंधेरा रहने के कारण ऐसे हादसेअक्सर होते रहते हैं, लोगों ने प्रशासन से स्ट्रीट लाइट लगाने,सड़क के चौड़ाई बढ़ाने व सुरक्षा उपाय को मजबूत करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *