तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल, बेतिया रेफर।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के बियासपुर चौक के पास बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के ग्राम भीड़ा सोनामल नगर निवासी नूर बकस के 27 वर्षीय पुत्र यासीन खान के रूप में हुई है। घायल के भाई अंशाद खान ने बताया कि दोनों भाई एक ही बाइक से रामनगर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव से बेतिया मनसा टोला स्थित अपने डेरा लौट रहे थे। दोनों भाई चूड़ी का कारोबार करते हैं।
बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यासीन खान सड़क किनारे दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम के मंजर आलम और पंकज पासवान अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया पहुंचाया।
चिकित्सक डॉ. ई. हक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यातायात बहाल कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
