मझौलिया में चलती कार में लगीआग,धूधू कर जलकर हुई खाक,बाल बाल बचे सवार,मची शोर।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
प्रखंड के अम्मवामझार कोठी के नजदीक एक चलती कार में,आग लग गई,जिससे कार धू धू कर जलकर राख हो गई, गाड़ी पर सवार बाल बाल बच गए,इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र मेंअफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने कार में सवार शिक्षिका सहित उसके बच्चों को सुरक्षापूर्वक निकाल लिया
इससे बहुत बड़ा हादसा टल गया।कार पेट्रोल इंजन की थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।कार को शिक्षिका स्वयं चला रही थी।कार में रामदयालु सिंह इंटर महाविद्यालय केअम्मावा मझार की शिक्षिका विजेता कुमारी,पिता,विजय कुमार सिन्हा,उम्र 62 वर्ष,माता,रेखा सिंहा,उम्र61वर्ष,4 वर्षीय पुत्र आदित्यकरण सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही मोबाइल पुलिस गाड़ी112 घटनास्थल पर पहुंची,इसकी सहायता से आग पर काबू पाया गया,जान बचाई गई। मझौलिया थाना अध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि डायल 112 की टीम के मदद से जान बचाई गई,आवेदन मिलने परआगे की कार्रवाई की जाएगी।फायरब्रिगेड की टीम को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की।
