राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिधवलिया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 25 युवकों को 15 दिवसीय जैविक खेती प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ!

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिधवलिया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 25 युवकों को 15 दिवसीय जैविक खेती प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिधवलिया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 25 युवकों को 15 दिवसीय जैविक खेती प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ!

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण)

मसवास पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिद्धवालिया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 25 युवकों को 15 दिवसीय जैविक खेती प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक कुमार सविता उप कमांडेंट 47वीं वाहिनी , उत्तम कुमार घोष सहायक कमांडेंट, मुखिया हरेंद्र दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।47वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अनेंद्र मणि सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा पर देश की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यो को भी अंजाम देती है।जिससे सीमावर्ती गांवों के युवा और युवतियां स्वालम्बी बनकर अपने पैरों पर खड़ा हो सके।वे अपने जीवकोपार्जन के लिए किसी के मोहताज नही बने।अपने और अपने बच्चों को बेहतर परवरिश दे सके।अपने बच्चों को बेहतर तालीम दे सके जिससे वे शिक्षित बन कर अपना व अपने देश का नाम रौशन कर सके।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बकरी पालन कोर्स, प्लंबिंग कोर्स, इलेक्ट्रिसियन कोर्स, सिलाई कोर्स, मशरूम की खेती,ड्राइबरिंग कोर्स, इत्यादि कराती रहती है। जिसका उद्देश्य है कि इन कार्यो द्वारा सीमावर्ती गाँव के ग्रामीणों को रोजगार मिल सके और उन्हें आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाया जा सके । इसी क्रम मे जैविक खेती प्रशिक्षण चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जैविक खेती कैसे की जाए, केचुआ खाद व रसायनिक खाद में अंतर, जैविक खेती के लाभ इत्यादि से अवगत कराया जाएगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।मौके पर कई ग्रामीण और एसएसबी जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *