बेतिया में टैक्स बकायेदारों को बड़ी राहत, OTS योजना लागू

बेतिया में टैक्स बकायेदारों को बड़ी राहत, OTS योजना लागू

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया में टैक्स बकायेदारों को बड़ी राहत, OTS योजना लागू

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
नगर आवास एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार, बेतिया नगर निगम द्वारा अक्टूबर 2025 से वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र के सभी आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रॉपर्टी टैक्स का पूर्ण मूल्यांकन किया जा रहा है।

OTS योजना के तहत बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने पर करदाताओं को संपूर्ण ब्याज से छूट दी जाएगी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नगर निगम द्वारा गठित क्विक रिएक्शन टैक्स टीम नगर प्रशासन के नेतृत्व में शहर भर में भ्रमण कर करदाताओं को योजना की जानकारी देने के साथ-साथ पूर्ण मूल्यांकन का कार्य कर रही है।

अब तक 50 से अधिक प्रतिष्ठानों का पूर्ण मूल्यांकन किया जा चुका है तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ प्रतिष्ठानों को सील भी किया गया है। इसके अतिरिक्त, लगभग 1200 बड़े बकायेदार प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की गई है।

नगर निगम बेतिया द्वारा सभी करदाताओं से अपील की गई है कि वे OTS योजना का लाभ उठाते हुए समय पर अपने कर दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *