मझौलिया में नकाबपोश बदमाशो ने एक महिला के घर में घुसकर लाखों की लूट की घटना‌ को दिया अंजाम।

मझौलिया में नकाबपोश बदमाशो ने एक महिला के घर में घुसकर लाखों की लूट की घटना‌ को दिया अंजाम।

Bettiah Bihar West Champaran

मझौलिया में नकाबपोश बदमाशो ने एक महिला के घर में घुसकर लाखों की लूट की घटना‌ को दिया अंजाम।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुरवा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके घर में रखे लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।सदर एसडीपीओ, विवेक दीप ने संवाददाता को बताया किअपराधियों ने देर रात ही वारदात को अंजाम दिया,उन्होंनेआगे बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है,इसके लिए टेक्निकल, फॉरेंसिक के साथ डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया है।एसडीपीओ ने घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि दोनों नकाबपोश बदमाश पानी पीने के बहाने घर में पहुंचे,पीड़ित महिला की पहचान अशोक दास की पत्नी,संगीता देवी के रूप में हुई है। महिला सनगीता देवी ने संवाददाता को बताया कि दोनों बदमाश पानी पीने के बहाने उनके घर पहुंचे, दरवाजा खोलते ही उन्होंने महिला को बंधक बना लिया, लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।पीड़ित महिला अपने 3 साल की बेटी और 2 साल के बेटे के साथ घर में अकेली रहती थी। संगीता देवी ने संवाददाता को बताया कि उनके पति और ससुर दिल्ली में मजदूरी करते हैं,वह अपनी 3 साल की बेटियों 2 साल के बेटे के साथ घर में अकेली रहती है।रात दो नकाबपोश बदमाश पानी पीने के लिए दरवाजा खटखटाये,जैसे ही
पीड़िता ने दरवाजा खोला, दोनों नकाबपोश मुंह पर रूमाल रखकर,हाथ पैर बांध करअंदर ले गए।पीड़िता ने
संवाददाता को बताया कि उनकी गर्दन पर चाकू रखकर कान,नाक,गले के गहने जबरन उतरवा लिये,इसके बाद एक बदमाश अलमारी खोलकर उसमें रखे लगभग ₹25000 नगद,सोने चांदी की गहने सहित कुल लगभग ₹ 3 लाख रुपया मूल्य का सामान लूट लिया।वारदात कोअंजाम देने के बाद दोनों बदमाश छत के रास्ते कूदकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *