नेपाल में रहकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश कराने में एसएसबी के जवानों ने पकड़ा

नेपाल में रहकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश कराने में एसएसबी के जवानों ने पकड़ा

Bettiah Bihar West Champaran

नेपाल में रहकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश कराने में
एसएसबी के जवानों ने पकड़ा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

चनपटिया/बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत नेपाल सीमा सेभारत में प्रवेश कराने के आरोप में, गिरफ्तार युवक,चनपटिया के महनाकुली निवासी,राज अंसारी के पुत्र,सरफराज अंसारी,विगत 6 माह से नेपाल मेंअपने दादा के साथ रहता था। वह बीच में विधानसभा चुनाव के दौरान घर पर आया था,फिर घर से वापसअपने दादा के पास नेपाल चला गया, उसके दादा रहमतुल्लाहअंसारी कई वर्षों से नेपाल में रहकर बैनर पोस्टर बनाने का कारोबार करते थे,6 महीने सेअपने दादा के साथ नेपाल में रहकर
बैनर पोस्टर बनाने में मदद करता था,साथ में दर्जी का काम भी करता था। सरफराज अहमद नेपाल के काठमांडू में रहकर व्यवसाय करने के साथ-साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में प्रवेश कराने में एजेंट का काम करता था,इसके इस काम से
पुलिस इसकी तलाशी कर रही थी,अंत में वह पकड़ा गया।
ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो दंग रह गए,
उसके क्रियाकलाप,उसका रहन-सहन,खाने-पीने का अंदाज बदला बदला नजर आ रहा था,ग्रामीण कई प्रकार के शक में गिर गए थे कि यह किसी न किसी बुरी संगत में,
गलत काम में लग गया है, मगर ग्रामीण को इस बात की जानकारी नहीं थी कि घुसपैठ का काम करा रहा है। सरफराज के गिरफ्तारी की खबर सुनकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।परिवार, ईस्टमित्र,सगे संबंधियों को इसकी सूचना मिली तो लोग घर पर मिलने के लिएआए।
इसी क्रम में,संवाददाता ने उसके घर पहुंच कर पूछताछ करने के क्रम में,बातों की जानकारी लेना चाहा तो
परिवारजनों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *