नगर परिषद के सैरातों की बंदोबस्ती के पहले दिन नगरपरिषद में रही गहमागहमी।

नगर परिषद के सैरातों की बंदोबस्ती के पहले दिन नगरपरिषद में रही गहमागहमी।

Bihar West Champaran

बेतिया बस स्टैंड और माल वाहक का डाक में होती रही चढ़ा चढ़ी

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया नगर परिषद में सैरातों में बस स्टैंड के लिए बंदोबस्ती डाक सोमवार को शुरू हुई जिसमें सीटी ग्रूप के नसीम अहमद ने 2 करोड़ 29 लाख 11 हजार रुपया में अधिकतम बोली लगाकर बस स्टैंड की बंदोबस्त अपने नाम किया। और तत्काल बंदोबस्त की रकम को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय और नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष क्यूम अंसारी के सामने ड्राफ्ट और नगद से जमा किया।

वहीं आज की दूसरी डाक नगर के मालवाहककों के लिए हुई जिसमें ललन ठाकुर ने अधिकतम बोली लगाकर 1 करोड़ 95 लाख 2 सौ रुपया लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम की। मालवाहक में बोली के समय कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय वाद विवाद और नियम कानून के अखाड़े के साथ गर्म रहा। परन्तु सभी बंदोबस्ती शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण हुआ।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही संवेदकों के द्वारा अपराधिक पृष्ठभूमि का हवाला देकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में बंदोबस्ती कराने का आवेदन देकर मांग की गई थी।

जिसको लेकर नगर परिषद में नगर थाना की पुलिस पुरी मुस्तैदी से डटी रही और किसी भी प्रकार का बंदोबस्ती में विध्न नहीं होने दिया।

आगे की नगर परिषद के सैरातों की बंदोबस्ती अगामी 18 मार्च और 21 मार्च को होनी है।

पिछले वर्ष कोविड-19 और लाॅक डाउन के कारण बंदोबस्ती नहीं हो सकी थी और विभागीय वसूली नगण्य के बराबर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *