मतदाताओं को लुभाने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध करें कार्रवाई।, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराये पंचायत निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

मतदाताओं को लुभाने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध करें कार्रवाई।, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराये पंचायत निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bettiah Bihar सिकटा
  • सघन पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च, रात्रि गश्ती, बोट पेट्रोलिंग कराने का निदेश।
  • संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान रखने का निदेश।
  • चनपटिया प्रखंड अंतर्गत किये जा रहे निर्वाचन कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा।
  • मतदान कर्मियों के अवासन, खाना आदि की समुचित व्यवस्था करने का निदेश।

 

बेतिय न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। मतदाताओं को लुभाने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाए। साथ ही पंचायत निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध धारा-107, 110 सहित 116(3) आदि धाराओं के तहत कार्रवाई करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर सरकार भवन, चनपटिया के सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने मत कर प्रयोग करें इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हरसंभव प्रयास करें। नियमित रूप से बूथ वाइज सघन पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च, रात्रि गश्ती करायें। साथ ही आवश्यकतानुसार बोट पेट्रोलिंग भी कराना सुनिश्चित करें। संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष चौकीदारी परेड अवश्य करायें तथा छोटी से छोटी बातों को भी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन सीओ, एचएचओ, थानाध्यक्ष आदि के साथ बैठक करेंगे तथा कार्य प्रगति की गहन समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रखंड स्तर के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर निकलेंगे। सेक्टर पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के आवासन एवं खाना आदि की समुचित व्यवस्था की जाय। इस हेतु अवासन स्थल पर रेट चार्ट चस्पा दिया जाय।

बैठक में थानावार/बूथ वाइज आदर्श आचार संहिता, धारा-107, 110, 116(3) आदि की समीक्षा की गयी। सात थानों के थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत किये गये निरोधात्मक कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। थानाध्यक्षों ने बताया कि लगातार पेट्रोलिंग करायी जा रही है। अपराधी एवं असामाजिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिन स्थलों पर छोटे-मोटे विवाद को लेकर तनाव की स्थिति है, वहां पैनी नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री राजेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली, नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग, श्री अशरफ अफरोज सहित चनपटिया प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *