पंचायत निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की रही पैनी नजर।

पंचायत निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की रही पैनी नजर।

Bettiah Bihar

 

  • समाहरणालय अवस्थित जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लेते रहे फीडबैक।
  • पूरी मुस्तैदी से कार्य करते रहे प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक।

 

*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*

दिनांक-29.09.2021 को पश्चिम चम्पारण जिले के चनपटिया प्रखंड अंतर्गत 318 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है। इस दौरान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने हेतु समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं उप।विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। इनके द्वारा पल-पल की विभिन्न गतिविधियों की सूक्ष्मता से निगरानी की जा रही है तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कार्मिकों द्वारा बारी-बारी से सभी बूथों का हाल यथा-सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान अधिकारी/कार्मिक पहुंच गए हैं, सभी मशीन अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैं, कोई अन्य समस्या तो नहीं है आदि जानते हुए उसे संचिका में अद्यतन कर वरीय अधिकारियों के समक्ष उपस्थापित किया गया है। मतदान के दौरान कुछेक बूथों पर ईवीएम, बीयू, सीयू में उत्पन्न समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *