बेतिया /बैरिया संवाददाता अजहर आलम की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत मैं रविवार को एक पति ने अपनी पत्नी को ईट से सर चूर चूर कर मौत के घाट उतार देने का मामला प्रकाश में आया है इस बाबत महिला के 14 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि जीविका समूह के सीएम के पद पर मृत महिला कार्यरत थी कुछ जीवका महिलाओं के कहने पर कई बार 15 से 1 महीना के लिए दूसरे जगह भी चली गई थी पति पत्नी में पूर्व से विवाद चल रहा था बेटी को दूसरे जगह शादी कर देने से पति अशोक प्रसाद अपने घर में नहीं आने दे रहे थे सूत्रों के अनुसार पता चला कि इस विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी आज रविवार की सुबह लगभग 9:45 बजे कि लगभग महिला गीता देवी को कुछ जीविका के कहने पर महिला को जबरण घर में ले जा रही थी तभी उनका पति अशोक प्रसाद पूजा कर वापस घर आ रहा था इसी क्रम में गीता देवी को सर पर ईट चला दिया जिसके उपरांत उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई बताया जाता है कि आरोपी घटना के बाद घर छोड़कर फरार है बलिया पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है