महादलितटोला में खाना बनाते समय गैस से लगीआग में पांच घर जले,हुआ नुकसान।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 के बरवत प्रसाराइन स्थित महादलित टोला में सुबह खाना बनाने के दौरानअचानक घरेलू गैस ब्लास्ट कर गया,जिससे पांच घर जलकर राख हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहनों नेआग पर काबू पा लिया,जब तक कि पांचो घर के फर्नीचर से लेकर कपड़ा,अनाजआदि जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बच्चे व महिलाओं को घर से सुरक्षित निकाल लिया गया। स्थानीय समाजसेवी,रामदेव महतो ने सदर एसडीएम को फोन कर इसकी जानकारी दी,उन्होंने संवाददाता को भी बताया कि वार्ड 36 के महादलितटोला निवासी,जयमंगल पासवान के घर सुबह में रसोई गैस से खाना बन रहा था,तभी अचानक गैस ब्लास्ट कर गया जिससे आग लग गई,आग की लपेट इतनी भयानक और तेज थी कि देखते ही देखते अन्य पड़ोसी का घर में भी आज की लपटे फैल गई। इस दौरान जयमंगल पासवान, रामदयाल पासवान,रामप्रवेश पासवान,सरबजीत पासवान, व मुसमातअनीता देवी का घर जलकर बिल्कुल राख हो गया मौके पर पहुंचे वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि ने ढ़ारस दिया और वह पीड़ितों को सहायता करने की योजना बनाई,और कुछ सहायता राशि भी दिया।