- *वादों के निष्पादन में लोक प्राधिकारों की अहम भूमिका, ससमय निष्पादित करायें मामलें : जिलाधिकारी।*
- *कई थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को शोकॉज तथा एक दिन का वेतन कटौती का निदेश।*
- *वेतन भुगतान पर लगी रोक, लंबित मामलों के निष्पादन के उपरांत वेतन विमुक्त करने का निदेश।*
*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनयम, 2016 सरकार का अतिमहत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। उच्चस्तर पर इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवादियों द्वारा उक्त अधिनियम के तहत दायर किये गये वादों का निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन किया जाना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि वादों के निष्पादन में लोक प्राधिकारों की अहम भूमिका होती है। सभी लोक प्राधिकार अभिरूचि लेते हुए ससमय वादों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। लंबित वादों के निष्पादन तीव्र गति से करें। वादों के ससमय निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों के निष्पादन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों के निष्पादित होने के उपरांत उन्हें संबंधित पोर्टल पर ससमय अपडेट करना अतिआवश्यक है। अपडेशन कार्य हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। अपडेशन कार्य में तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों के ससमय निष्पादन में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया को शोकॉज करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। साथ ही अविलंब लंबित मामलों का निष्पादन मिशन मोड में अविलंब कराने को निर्देशत किया गया है।
वहीं बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा-01, बगहा-02, रामनगर एवं मधुबनी के अंचलाधिकारी, बगहा-01, बगहा-02 एवं भितहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, सहायक विद्युत अभियंता, बगहा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बगहा, बेतिया अनुमंडल अंतर्गत चनपटिया, योगापट्टी एवं बैरिया के अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, बेतिया थाना, मझौलिया थाना, नगर थाना, नौतन थाना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मझौलिया, बैरिया, चनपटिया सहित नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत अंचल अधिकारी, सिकटा, थानाध्यक्ष, शिकारपुर को शोकॉज करने, एक दिन का वेतन कटौती करने तथा वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है। लंबित मामलों का निष्पादन होने के उपरांत संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में ही वेतन विमुक्त करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, सभी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।