*इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल मैं ईद- ए- मिलाद – उन – नबी के अवसर पर हुआ शिरत पाक की जलसे का आयोजन*

*इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल मैं ईद- ए- मिलाद – उन – नबी के अवसर पर हुआ शिरत पाक की जलसे का आयोजन*

Bettiah Bihar

 

  • विद्यालय के निर्देशक इस्लाम ने जश्नन – ए चिरं!गा व ईद मिलाद -उल -नबी में आए. अहले वतन एवं तमाम आशिक ए रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को तहे दिल से मुबारकबाद दिया गया

 

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया, छावनी वार्ड नंबर 5 के ईशा कॉलोनी में संचालित इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल में मंगलवार को जश्नन -ईद -मिलाद उल -नबी का आयोजन किया गया जिस का आरंभ विद्यालय के छात्रों द्वारा नातिया कलाम से की गई छात्रों ने एक स्वर में कहा कि

  • दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का
  • यह सारी कायनात है सदका रसूल का
  • खुशबू- ए- गुलाब है पसीना रसूल का
  • आपको भी हो मुबारक महीना रसूल का

*इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल मैं ईद- ए- मिलाद – उन – नबी के अवसर पर हुआ शिरत पाक की जलसे का आयोजन*

नातिया कलाम के बाद जलसे की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के जीवनी पर प्रकाश डालने का एक-एक कर ओलमाओ का दौर आरंभ हुआ

स्वर प्रथम आमना मस्जिद के पेश इमाम बैतुल्लाह साहब ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे *नबी ने बताया है कि हर मजबूर व्यक्ति की मदद करो चाहे वह किसी जात या बिरादरी से हो* वहीं विद्यालय के प्राचार्य फरीदा बानो ने कहा कि *हर इबादत से पहले हर इंतहा के बाद जात -ए- नबी बुलंद है जात – ए – खुदा के बाद दुनिया में ऐसा स्वागत के काबिल है जितने लोग मैं सब को मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद*

उसके बाद मौलाना अली अहमद कासमी हाफिज बैतुल्लाह साहब नसीब उल्लाह साहब हाफिजुर रहमान इत्यादि ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी पर अलग-अलग प्रकाश डाला मौके पर हाजी मोहम्मद ईसा खान डॉ जाकिर हुसैन जाकीर् तबरेज आलम कृष्णा श्रीवास्तव मनीष कुमार मिश्रा श्यामा कुमारी फरीदा बानो सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं तथा उसके अतिरिक्त भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *