मतदान के लिए मतदाताओं को करे जागरूक:-डीडीसी जिम्मेवार बने नही तो कार्यवाई तय

मतदान के लिए मतदाताओं को करे जागरूक:-डीडीसी जिम्मेवार बने नही तो कार्यवाई तय

Bettiah सिकटा

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

उप बिकास आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि प्रखंड में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयार है।आप सब अपने दायित्वों का निर्वहन सजग होकर करे।चुनावी प्रक्रिया में कही कोई गड़बड़ी नही हो इसका ख्याल चनाव चुनाव कार्य मे लगे सभी कर्मी करे।डीडीसी पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुवे बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि सोए नही सजग रहे, कही ऐसा नही हो कि बाद में पछताना पड़े।ससमय मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करे ताकि समय पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अफरोज ने सभी एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य चुनाव कार्य मे लगे कर्मियों को नामांकन लेने की प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से प्रकाश डाला।बताया कि कही कोई गड़बड़ी नही हो इसके लिए बिशेष रूप से सभी एआरओ सजग रहे।एक पद के लिए एक आदमी दो सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है।शपथ पत्र मूल रूप में लेना है।कागजातों का अवलोकन सभी कर्मी ध्यान से करेंगे।उसके बाद सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि वे सभी बूथों का एक बार फिर से भौतिक सत्यापन करे।बूथ पर शौचालय, बिजली, रैम्प, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर लिखित प्रतिवेदन दे।इसके बाद बीडीओ ने मीरा शर्मा ने चुनाव से संबंधित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई।तथा अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि प्रखंड में चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करा लिया जाएगा।इसके बाद एक मतदाता जागरूक रैली निकाली गई।जिसे डीडीसी श्री कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर डीपीआरओ मनीष कुमार,सीडीपीओ मनोरमा देवी सभी थानाध्यक्ष व एसएसबी के अधिकारी के अलावे सभी एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आंगनबाड़ी सेविका जीविका के कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *