नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान अवधि में किया गया परिवर्तन।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान अवधि में किया गया परिवर्तन।

Bettiah Bihar
  • बगहा-02, रामनगर एवं गौनाहा में पूर्वाह्न 07.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक होगा
  • मतदान समाप्ति के समय तक कतारबद्ध मतदाताओं को दिया जायेगा मतदान का अवसर।

 

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जिले के तीन प्रखंडों यथा-बगहा-02, रामनगर एवं गौनाहा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मतदान की अवधि में परिवर्तन किया गया है। अब बगहा-02, रामनगर एवं गौनाहा में मतदान का समय पूर्वाह्न 07.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी एसडीएम, निर्वाची पदाधिकारी ससमय मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में अगर मतदाता मतदान समाप्ति के समय तक मतदान हेतु कतार में लगे रहेंगे तो सभी को मतदान का अवसर दिया जायेगा। निर्वाची पदाधिकारी इस हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित संबंधित एसडीएम, निर्वाची पदाधिकारी को उक्त तीनों प्रखंडों के मतदान अवधि के परिवर्तन के निमित व्यापक प्रचार-प्रसार मतदाताओं के बीच कराने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर बगहा-02 प्रखंड में दिनांक-24.10.2021, रामनगर प्रखंड में दिनांक-03.11.2021 एवं गौनाहा प्रखंड में 24.11.2021 को मतदान की तिथि निर्धारित है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *