त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए पड़े 247 आवेदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए पड़े 247 आवेदन

Bettiah सिकटा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए पड़े 247 आवेदन

बेतिया  /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण मतदान के लिए बुधवार से नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू हुआ। बारिश व बूंदाबांदी के बावजूद नामांकन के पहले दिन कुल 247 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन के पर्चे दाखिल किए। इसमें मुखिया पद के 21, सरपंच पद के 21, पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 समेत वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 138 व ग्राम कचहरी के पंच पद पर कुल 53 अभ्यर्थी शामिल है। नामजदगी के पर्चें भरने वालों में मुखिया पद के लिए परसौनी पंचायत से गणेश मुखिया, अब्दुल सैफ, विक्रम प्रसाद, धनकुटवां से निर्वतमान मुखिया नुरून नेसा, बेहरा पंचायत से नसिमा खातुन, तोहेरा तब्बसुम, गुलशन आरा, शमिमुन नेसा, बलथर पंचायत से सबिता देवी, सिकन्दर पटेल, शिकारपुर पंचायत से मसलम अंसारी, अमीत कुमार, सिकटा पंचायत से नीला देवी व अर्चना कुमारी, पुरैना पंचायत से अबरे आलम व अर्जून महतो, कठियामठिया पंचायत से उषा देवी व आसमा खातुन समेत सूर्यपुर पंचायत से निर्वतमान मुखिया प्रवेष महतो व वजीर मियां का नाम शामिल है। इस बीच सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया गया था। मुखिया, पंसस, सरपंच, वारँड सदस्य व पंच के लिए अलग अलग आठ काउंटरों पर नामनिर्देशन के पर्चे प्राप्त कियें गयें। जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मीरा शर्मा ने बताया कि शुरुआत के दिन प्रत्याशीयो में उत्साह था।भारी वारिश के वावजूद भी लोगो की भीड़ नामांकन के लिए उमड़ पड़ी।वही सुरक्षा व्यवस्था में सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *