न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया जोगापट्टी थाना क्षेत्र के बगाही पूरैना पंचायत अंतर्गत धागढ़ टोली मे एक वाहन चालक के घर में सोमवार की रात्रि खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया जिससे अफरातफरी मच गई ग्रामीण दौड़े मगर देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि ग्रामीण महिलाएं अपने अपने बच्चों को लेकर गांव से बाहर खेतों की ओर भागने लगी परंतु ग्रामीणों ने अपना साहस का परिचय देते हुए एक घर जलकर राख हो गया परंतु शेष घरों को आग से बचाया जा सका
रूप से जले घर के दंपति झूलन धागढ़ सहित उसकी पत्नी चांदनी देवी एवं ढाई वर्ष की पुत्री सोनम कुमारी तथा 10 माह का पुत्र जितेश गंभीर रूप से झुलस गए
गिरी स्वामी झूलन धागढ़ ने बताया कि घर सहित उसमें रखे नगद रुपए एवं वस्त्र तथा खाद्य सामग्री सब कुछ जलकर राख हो गया जिससे लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है