पिछले चुनाव में कहां था,यह मेरा आखिरी चुनावः सांसद राधामोहन सिंह बोले- यहीं का कोई होगा उम्मीदवार, जात-पात से ऊपर उठ कर करें मतदान

पिछले चुनाव में कहां था,यह मेरा आखिरी चुनावः सांसद राधामोहन सिंह बोले- यहीं का कोई होगा उम्मीदवार, जात-पात से ऊपर उठ कर करें मतदान

Bihar East Champaran Motihari Politics

मोतिहारी: बापू सभागार में एक उद्यमी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मोतिहारी के वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह और पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे। इसी दौरान राधामोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अब चुनाव नहीं लडूंगा। मैंने पिछले चुनाव में कहा था कि यह मेरा आखरी चुनाव है।

जात-पात से ऊपर उठकर करें मतदान

वहीं उन्होंने कहा कि इसी मंच पर बैठा कोई यहां से उम्मीदवार होगा। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग अपनी जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करें और मोदी जी के हाथों को मजबूत करे।, यह कह अपनी बात को समाप्त कर दिया

400 से ज्यादा लाने का किया दावा

जिसके बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलेगी। सभी जगहों से उम्मीदवार के रूप में मोदी ही चुनाव लड़ रहे है। जिसमें मोतिहारी भी शामिल है। मोतिहारी के बिना आंकड़ा चार सौ के पार नहीं जा सकता है।बिना राधामोहन बाबू के आशीर्वाद के चार सौ सीट नहीं आने वाला है। उन्होंने कहा कि आप चिंता नहीं कीजिए हमारी पार्टी हमेशा सही निर्णय लेती है और आगे भी लेगी। इसलिए सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव जिताइए और मोतिहारी सीट से भी जीत दिलाकर उनके हाथ को और मजबूत किजिए।वहीं कुछ दिन पहले बापू ऑडोटोरियम में ही सुशील मोदी ने कहा था कि मोतिहारी से एक बार फिर राधामोहन सिंह ही चुनाव लडेंगे, तब कई तरह के रियेक्सन आए थे। आज राधामोहन सिंग ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कह राजनीति गलियारों में हल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *