*मुखिया प्रत्याशी नीला देवी पर प्राथमिकी दर्ज*

*मुखिया प्रत्याशी नीला देवी पर प्राथमिकी दर्ज*

Bettiah सिकटा

 

*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करना स्थानीय पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी को महंगा पड़ गया।उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार रवि ने मुखिया प्रत्याशी निला देवी पति पन्नालाल चौरसिया के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उलंघन करने की शिकायत करते हुये थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बताया है कि एक मारूती वान जो निजी एम्बुलेंस भी है। उस पर मुखिया प्रत्याशी निला देवी का फोटोयुक्त पोस्टर लगाकर बिना अनुमति के प्रचार प्रसार कर रहे थे। सूचना के आलोक में उसका सत्यापन किया। सात बजे शाम में एम्बुलेंस बीआर -01पीएल 8122 पर मुखिया का फोटोयुक्त बैनर लगा था। वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुये सिकटा थाना के गश्तीदल को दिया। गश्तीदल ने चुनाव आचार संहिता के उलंघन बताते हुये मारूती वान एम्बुलेंस को जब्त कर लिया।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया किमामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *