सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया / सिकटा स्थानीय नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष श्रीवास्तव उर्फ मनी भाई ने कहा कि हमारी जीत सबकी जीत है।आप सबका स्नेह मिला और मैं इस मुकाम तक पहुँच गया।इसके लिए मैं आप सबों का आभारी रहूंगा।उक्त बातें नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष श्रीवास्तव उर्फ मनि भाई ने अपने विजयी जुलूस को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि प्रखंड का विकास युद्ध स्तर पर किया जाएगा।इसमे सबकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम किया जाएगा।विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी।सामाजिक विकास पर भी जोर देकर सामाजिक कुरीतियों को दूर कराने का भरसक प्रयास किया किया जाएगा।शराबबंदी पर बोलते हुए प्रमुख ने कहा कि यह गरीबों के लिए अभिशाप का काम करती है।इससे जितना दूर रहा जाय उतना बढिया है।उन्होंने कहा कि शराब से जितना दूर रहा जाय उतना ही बढ़िया रहेगा।उन्होंने अवाम से अपील किया कि आप सब सरकार के इस मुहिम में साथ दे।इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर बात किया।जुलूस में फन्नी श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश सर्राफ, राजन कुमार गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता, बिष्णु रौनियारसमेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।