कड़ाके की ठंड में करीब पचास गरीबो को दिया गया कंबल

कड़ाके की ठंड में करीब पचास गरीबो को दिया गया कंबल

Bettiah सिकटा
कड़ाके की ठंड में करीब पचास गरीबो को दिया गया कंबल

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया /सिकटा – ठंड अधिक है, आप सब अपना ख्याल रखे।सरकार आपके सुखदुःख का परवाह करती है।कई तरह की योजनाओं का संचालन आप सबो के लिए कर आपके विकास के लिए प्रयासरत है।उक्त बातें अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा।वे कड़ाके की ठंड को देखते हुए सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से दिए गए कंबल वितरण के दौरान बोल रहे थे।अंचल क्षेत्र से आये करीब 50 गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

प्रखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीओ ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को कहा।उधर मौके पर मौजूद पुरैना पंचायत के मुखिया अबरे आलम ने भी आये लोगो से अनुरोध किया कि आप सब विकास कार्यो में सहयोग करे।सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है।सभी तबके के विकास के लिए सरकार संकल्पित है।कंबल वितरण के दौरान सरगटिया मुखिया, सिरिसिया मुखिया पति के अलावे अंचल निरीक्षक विजय कुमार,विकास कुमार शर्मा, बिजय कुमार सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *