सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/ सिकटा – बलथर थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार चौधरी ने बुधवार को अपना योगदान दे दिया है। थाने की कमान सम्भालने के बाद नये थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध पर पूर्णतः नियंत्रण करना है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां की विधिव्यवस्था को बेपटरी नही होने देना है। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये शराब बंदी को शतप्रतिशत जमीन पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। शराब के धंधेबाजों व शराबियों को चेताते हुये कहा कि वैसे असामाजिक तत्व अपना कार्यशैली बदल लें नही तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।थानाक्षेत्र से किसी भी संदिग्ध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके बाद थानाध्यक्ष ने सभी पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक कर स्थिति की समीक्षा किया।उपरांत इसके सभी ग्रामीण पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि असमाजिक गतिविधियों और तत्त्वों पर पैनी नजर रखे।कही भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिले तो तुरंत बताए ताकि समय से कार्यवाई हो सके।