न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया- महा निरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं बिहार पटना के पत्रांक- 1948 दिनांक 28 फरवरी 2022 के आदेशानुसार दिनांक 1 मार्च 2022 से कराओ मे बंदियों के परिजनों से मुलाकात हेतु ऑनलाइन मुलाकात(ई – मुलाकात) के साथ-साथ भौतिक मुलाकात करने का आदेश प्राप्त हुआ है कारा के संन सीमित बंदियों के भौतिक/ ऑनलाइन मुलाकात (ई- मुलाकात) हेतु उनके परिजनों को सूचित किया जाता है कि एनआईसी के ई- परिजन इस सेवा के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत कारा द्वारा निर्धारित समय पर भौतिक मुलाकात का लाभ उठावे इसकी जानकारी मंडल कारा बेतिया के कारा अधीक्षक अमरजीत सिंह एवं प्रधान लिपिक सह कारा उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी