मझौलिया प्रखंड के पारस पकड़ी चौक स्थित केरोसिन तेल डिपो मे तेल की कालाबाजारी

मझौलिया प्रखंड के पारस पकड़ी चौक स्थित केरोसिन तेल डिपो मे तेल की कालाबाजारी

Bettiah मझौलिया
  • सोमवार के दिन न्यूज.जीरो किलोमीटर द्वारा मझौलिया प्रखंड के पारस पकड़ी चौक स्थित केरोसिन तेल डिपो मे तेल की कालाबाजारी को लेकर एक समाचार प्रसारित की गई थी जिस खबर का असर होते हैं 24 घंटा के अंदर विभागीय स्तर से कार्रवाई आरंभ कर दी गई

 

*मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट*

बेतिया / मझौलिया- स्थानीय प्रखंड के पारस पकड़ी चौक स्थित केरोसिन डिपो परतेल की कालाबाजारी शिकायत को लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने डिपोपर पहुंचकर गहन पूछताछ करते हुए कागजातों समेत कई बिंदुओं पर गहन जांच सोमवार को देर शाम तक की उन्होंने ने बताया कि पीडीएस दुकानदारों द्वारा विगत एक सप्ताह पहले से सोमवार तक केरोसिन उठाव की सूची लिया गया है वितरण स्टॉक पंजी की जांच किया किया जाएगा केरोसिन का कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर भी गुप्त रूप से जांच किया गया है कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया जा रहा है कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा वहीं जांच में पीडीएस दुकानदार डिपो कर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी 1 सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सदर अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया को सौंप दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *