न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया ।प्रखंड के सरिसवा बाजार में हल्की बारिश के चलते सड़क पर जलजमाव हमेशा बना रहता है। बता दें कि मुख्य सड़क नाला में तब्दील हो जा रहा है ।सड़क को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है ।जिससे सड़क पर हर हमेशा जलजमाव बना रहता है ।सरिसवा बाजार से पूर्व प्रखंड प्रमुख वशिष्ठ नारायण उपाध्याय के घर जाने वाली सड़क बद से बदतर बन गई है। हल्की बारिश होने के उपरांत लोग नाला के पानी को सड़क पर ही छोड़ देते हैं ।
जिससे सड़क कीचड़ में हो जाता है एवं बदबूदार पानी में कीड़े मकोड़े तैरते रहते हैं जिससे तकरीबन दो हजार की आबादी प्रभावित हो रही है ।लोगों को हर हमेशा इस बदबूदार पानी के चलते संक्रमण रोग को फैलने का डर सता रहा है। इस सड़क को मरम्त व नाला के निर्माण को लेकर स्थानीय मुखिया से लेकर विधायक तक लोगों ने गुहार लगाई पर अभी तक मुख्य सड़क पर ना ही नाला का निर्माण हो सका न ही सड़क सुचारू रूप से चालू हो पाया है ।इस सड़क पर हल्की बारिश होने के बाद तकरीबन एक माह तक जलजमाव रहता है ।इस बीच अगर किसी के यहां शादी ब्याह पड़ जाती है ।
तो उसके परिवार के लोग सड़क की सर सफाई कराते हैं नहीं तो बीच सड़क नाला में ही तब्दील रहता है ।जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा से पूछने पर उन्होंने बताया कि सड़क की दुर्दशा का खबर उनको भी मिली है इसको लेकर जल्द ही वे इसकी जांच करा कर अंचलाधिकारी को प्रेषित करेंगे कि जो भी सड़क पर अतिक्रमण कर लिए हैं उनको खाली कराकर सड़क के किनारे नाला का निर्माण व सड़क को चौड़ीकरण कराया जाए ताकि लोग लोगों की समस्या से निजात मिल सके।