सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा ( पश्चिमी चंपारण) शरारती तत्व किसी भी सूरते हाल में बख्शे नही जाएंगे।इसके लिए सादे लिवास में पुलिस बल गस्ती में लगे रहेंगे।उक्त बातें सीओ मनीष कुमार, सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो और बलथर थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा।मौका था बलथर व सिकटा थाना परिसर में महावीरी झंडा और मुहर्रम को लेकर आयोजित बैठक का।
बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो व अरविन्द कुमार ने की। कहा कि हमे अपनी संस्कृति आपसी प्रेम और भाईचारे को कभी नही भूलना चाहिए।बैठक में उपस्थित लोगों को अधिकारियों ने सख्त लहजे कहा कि बगैर लाईसेंस के महावीरी आखङे का संचालन नहीं करें। अन्यथा वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाई की जायेगी। डीजे व आर्केस्ट्रा नहीं नहीं बजेगा ।
इसके अलावे कोई शरारती तत्व अश्लील गाना नहीं बजाए यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।सभी लोग इसका ख्याल रखे।ताकि महावीरी झंडा व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।त्योहार को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ।
इसके साथ ही कई अन्य जरूरी निर्देश दिया गया।मौके पर जदयू नेता मदन पटेल,भाजपा के हरिमोहन प्रसाद उर्फ मधु स्वर्णकार,शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना,बृजकिशोर यादव,रमेश गोल्दार,मुखिया प्रमोद कुमार,सुनील सिंह,जहांगीर मियां,नवीन भारती,अर्जुन पासवान,सरपंच बुन्नीलाल राम,मनोज कुंवर,पूर्व मुखिया विनोद राम,बीडीओ मीरा शर्मा,राजस्व अधिकारी राहुल कुमार व दारोगा बेचू राम समेत कई शामिल थे।