एसएसबी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण!

एसएसबी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण )  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा के तहत सिकटा एसएसबी द्वारा +2 राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय, सिकटा में निबंध प्रतियोगिता व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कुली छात्रों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा अभियान के तहत भारतीय ध्वज संहिता, 2002 की मुख्य विशेषताएं के बारे में स्कुली बच्चों को विस्तार से बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही भारतीय ध्वज संहिता के तहत सभी छात्रों को अपने घरों में भारतीय ध्वज फहराने को भी प्रोत्साहित किया गया ताकि सबके मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम, सम्मान एवं निष्ठा उत्पन्न हो सके। इसके साथ ही अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में बृक्षारोपण किया गया।इस अवसर को संबोधित करते हुए निरीक्षक  विकास कुमार ने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से हम सभी को बृक्ष लगाना बहुत जरूरी है।

यह जीवन का एक बहुमूल्य हिस्सा है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया।कार्यक्रम के दौरान सहायक उप-निरीक्षक(सामान्य) सुमेर चंद, सहायक उप-निरीक्षक(सामान्य) चन्दन शर्मा , प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पाठक, सहायक शिक्षक रमेश कुमार, शारीरिक शिक्षक श्याम कुमार, सहायक शिक्षक शंभू नाथ चौधरी, अश्विनी कुमार, सहायक शिक्षक विकास कुमार लाल, अतिथि शिक्षक सुमित कुमार सिंह, परिचारी संजय राम एवं सहायक शिक्षक पवन कुमार महतो समेत कई जवान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *