राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया गयाः कार्यक्रम में बच्चे-बच्चियों और ग्रामीण महिला-पुरुषों को बाल यौन शोषण के बारे में दी जानकारी

राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया गयाः कार्यक्रम में बच्चे-बच्चियों और ग्रामीण महिला-पुरुषों को बाल यौन शोषण के बारे में दी जानकारी

Bihar East Champaran Motihari

रक्सौल: प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर की परियोजना एक्सिस टू जस्टिस के तहत और मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी-47वीं बटालियन रक्सौल द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया गया। इस दौरान सीवान टोला स्थित नवसृजित राजीकीय प्राथमिक विद्यालय में मानव व्यापार, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल विवाह जैसी मुद्दों पर स्कूली छात्र-छात्राओं ग्रामीण महिला पुरुषों को विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव तस्करी रोधी इकाई के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने तस्करी ट्रैफिकिंग के मुद्दों पर ग्रामीणों को अपने बच्चे-बच्चियों के प्रति जागरूक होने की बात कही और कैसे हमारी बच्चियों को प्यार का झांसा देकर दूसरे देशों में और अलग-अलग महानगरों के ले जाकर देह व्यापार जैसे घृणित अपराध में धकेला जा रहा है।हम सभी को अपने बच्चे और बच्चियों पर विशेष ध्यान देने और उन्हें शिक्षा से जोड़े रहने की आवश्यकता है। ताकि वह शिक्षित होकर अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि चंद रुपए के लिए 12 से 15 घंटे काम बच्चों से कराया जाता है। बाल श्रम एक अपराध बताया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रयास जुवेनाइल एन्ड सेंटर के जिला समन्वयक आरती कुमारी के तहत किया गया। मौके पर वही आरती कुमारी ने उपस्थित सभी ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को मानव तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।वहीं बाल यौन शोषण, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की आग्रह की गई। मौजूद बच्चे, बच्चियों, ग्रामीण महिला पुरुषों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई से अनिल शर्मा, अरविंद दुवेदी, टीनू कुमारी, शिक्षक राजदेव प्रसाद, उपेंद्र कुमार, मनोज पासवान सहित ग्रामीण मौजूद थे।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *