चिकित्सा पदाधिकारी के साथ एस एच ओ के द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर चिकित्सक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

चिकित्सा पदाधिकारी के साथ एस एच ओ के द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर चिकित्सक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

Bettiah Bihar West Champaran
चिकित्सा पदाधिकारी के साथ एस एच ओ के द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर चिकित्सक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की बयूरो रीपोट!

बेतिया। बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, पश्चिमी चंपारण द्वारा नौतन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ विगत दिन हुए नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के द्वारा अभद्र पूर्ण व्यवहार को लेकर जिला मुख्यालय, बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के द्वार पर सभी चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी मुख्य द्वार पर चिकित्सा पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार एवं अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर दिनांक 12 जनवरी, शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी चिकित्सक धरना पर बैठे। वहीं चिकित्सकों ने जिला प्रशासन पर भी आवाज उठाते हुए एवं मांग करते हुए यह बताया कि जिला प्रशासन का न्याय उचित करवाई न होना कहीं न कहीं प्रशासन का एक तरफ रवैया अपने पक्ष में जाहिर करता है। वही चिकित्सकों ने अपना नारा बुलंद करते हुए जिला प्रशासन मुर्दाबाद, जिला प्रशासन होश में आओ, पुलिस प्रशासन होश में आओ, नारो के साथ करीब ढाई सौ से तीन सौ की संख्या मे जूनियर एवं सिनियर चिकित्सकों के द्वारा हरताल जारी की गई है। इस हड़ताल को लेकर दूर दराज से आए मरीज भी मायूस होकर इधर-उधर भटकने के साथ-साथ अन्य निजी चिकित्सा केंद्रों का सहारा लेने पर मजबूर हो बैठे। वही गरीब, असहाय, बेबस, लाचार मरीज का कहना है कि इस हड़ताल एवं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में हम मरीजों की जिंदगी बद से बत्तर हो बैठेगी। शीघ्र ही यदि पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा न्याय उचित कार्रवाई नहीं होती है तो काफी कठिनाइयों का सामना मरीजों को करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *