विभिन्न थानों में नए एसएचओ की पोस्टिंग: मोतिहारी एसपी ने दिया 24 घंटे में योगदान देने का निर्देश, हरसिद्धि से हटाए गए थानाध्यक्ष

विभिन्न थानों में नए एसएचओ की पोस्टिंग: मोतिहारी एसपी ने दिया 24 घंटे में योगदान देने का निर्देश, हरसिद्धि से हटाए गए थानाध्यक्ष

Bihar East Champaran Motihari
विभिन्न थानों में नए एसएचओ की पोस्टिंग: मोतिहारी एसपी ने दिया 24 घंटे में योगदान देने का निर्देश, हरसिद्धि से हटाए गए थानाध्यक्ष

मोतिहारी: एसपी कांतेश मिश्रा ने रिक्त कार्य क्षमता और कार्य हित ने आठ थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की है, ताकि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। इस दौरान एसपी ने बताया कि जिले में जो भी थाना खाली थे, उन सभी जगह पर पोस्टिंग की गई है।वहीं, कुछ थानों में कार्य हित को देखते हुए थानाध्यक्ष को हटाया भी गया है। थाना से हटने वालों में हरसिद्धि के थानाध्यक्ष रंजन कुमार हैं, जिनकी तबीयत खराब चल रही थी। वह लंबे समय से अवकाश में चल रहे थे।

इसे ध्यान में रखते हुए वहां थानाध्यक्ष के पद पर नवीन कुमार की पोस्टिंग की गई है। चकिया थाना के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को पुलिस केंद्र में लगाया गया, वहां से छौड़ादानो सर्किल इंस्पेक्टर बनाए गए हैं।अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर राधे श्याम यादव को लाइन हाजिर करते हुए वहां कृष्ण कुमार गुप्ता की पोस्टिंग की गई है। केसरिया अंचल निरीक्षक के रूप में मुनील आलम, रक्सौल थानाध्यक्ष के रूप में राजीव नंदन सिन्हा, अरविंद कुमार को चकिया थानाध्यक्ष, सरोज कुमार को पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष, प्रणव कुमार को दरपा थाना अध्यक्ष के पद पोस्टिंग की गई है। सभी के साथ एसपी ने बैठक कर उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर किसी के कार्य में कोई लापरवाही दिखी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *