दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली किशोरी की शव, दो बार प्रेम प्रसंग में घर से भाग चुकी की, 26 अप्रैल को होनी थी शादी

Bihar Crime East Champaran

दरपा: घर से लापता एक युवती का शव गले में दुपट्टा लपेटा हुआ खेत से बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया है।मृतक की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रामप्रवेश साह की 16 वर्षीय बेटी कविता कुमारी के रूप में हुई है। घटना दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है।

बड़ा भाई अवध कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे अचानक घर के लापता हो गई। 10 बजे पता चला फिर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुबह से फिर उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच गांव के लोगों ने बताया कि एक लड़की का शव मिर्चा के खेत में पड़ा हुआ है। घर से करीब एक किलोमीटर खेत की ओर जा कर देखा तो मेरी बहन कविता कुमारी का शव था।

26 अप्रैल को होनी थी कविता की शादी

कविता की शादी तय हो गई थी, उसके भाई ने बताया कि कविता की शादी 26 अप्रैल को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सुखी सेमरा में तय हुआ था। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। दूसरी तरफ यह घटना घट गई।

पहले दो बार भाग चुकी थी कविता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कविता का प्रेम प्रसंग चल रहा था, इससे पूर्व में वह दो बार घर से भाग चुकी थी। कविता के शव मिलने के बाद कई तरह की चर्चा किया जा रहा है। जहां एक तरफ लोग कह रहे है कि कविता के कई लोगों से संपर्क था। इस वजह से कहीं उसके प्रेमी द्वारा किया गया, जबकि कुछ लोगो का कहना है कि शादी तय होने के बाद भी उसके अपने प्रेमी से मिलना जुलना जारी थी। इस वजह से उसके परिजन के द्वारा ऑनर किलिंग कर शव को खेत में फेंक दिया है।दरपा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवती का शव मिला है। सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजन की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *