बहन से किया प्यार तो दोस्त ने की हत्या: होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 11 मार्च को लड़की की है शादी।

बहन से किया प्यार तो दोस्त ने की हत्या: होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 11 मार्च को लड़की की है शादी।

Bihar East Champaran Motihari

पकड़ीदयाल: होमगार्ड जवान सुरेश सिंह के बेटे दीपक सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दीपक की हत्या में शामिल उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दीपक से लूटी गई सोने की चेन, पैसा और मोबाइल भी बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि दोस्त की बहन से दीपक की प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 11 मार्च को लड़की की शादी है। शादी से पहले दोस्त ने उसकी हत्या की प्लानिंग की और घटना को अंजाम दिया।पकड़ी दयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि युवक की हत्या की जांच करने को लेकर एसआईटी का गठन किया गया। इस टीम ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की।

प्रेम-प्रसंग के कारण हुई हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि दीपक के परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से निकला था। इसके बाद दीपक का सीडीआर निकाला गया, जिसमें कई संदिग्ध नंबर सामने आया। इस दौरान पता चला कि नवीन राम की बहन से दीपक की बातचीत होती थी। फिर नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।नवीन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दीपक सिंह का मेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी एक महीने पहले चली थी। इसके बाद दीपक को मना किया कि मेरी बहन से बात मत करो तो बोला ठीक है। इसके बावजूद एक सप्ताह पहले मैंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। बहन की 11 मार्च को शादी तय है। इस स्थिति में बहन की शादी में कहीं विवाद ना हो जाए। इसलिए उसकी हत्या कर दी।

दोस्त के साथ रची हत्या की साजिश

नवीन ने पुलिस को यह भी बताया कि मैंने अपने दोस्त मधुरेंद्र और अमरेंद्र को पूरी कहानी बताया और हत्या की प्लान बनाया। नवीन ने अपनी बहन के फोन से शुक्रवार की शाम दीपक को फोन किया और उसे सरेह में बुलाया।इसके बाद दीपक खेत की ओर निकल गया। खेत में उसे मधुरेंद्र, अमरेंद्र और नवीन मिले और सभी मिलकर गांजा पिलाया। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *