मेन रोड से सब्जी मंडी तक हटा अतिक्रमण

मेन रोड से सब्जी मंडी तक हटा अतिक्रमण

Bihar East Champaran Latest Motihari
मेन रोड से सब्जी मंडी तक हटा अतिक्रमण

रक्सौल: नगर परिषद प्रशासन द्वारा बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान शहर के प्रधान पथ से सब्जी मंडी तक चलाया गया।इस अभियान के दौरान नप के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव एवम नगर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा फूल एक्सन में दिखे। जो खुद वहां सक्रिय रूप से उपस्थित होकर सरकारी भूमि को अतिक्रमित कर सड़क किनारे लगाये गये गुमटी व फुटपाथी तथा शेडनुमा दुकानों को बभकट मशीन से क्षतिग्रस्त करा नप के वाहनों पर लोड कराते रहे। अभियान से अतिक्रमणकारियों में घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। जो इस अभियान के दौरान प्रशासन के सख्ती को देख अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कर अपनी दुकान समेटने लगे थे।

कहां से कहां तक हटा अतिक्रमण

इस अभियान के प्रथम दिन शहर के प्रधान पथ स्थित बाटा चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक जानेवाली सड़क व फिर नगर थाना से सब्जी मंडी जानेवाली सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। सड़क के दोनों किनारे अवैध कब्जा कर लगाये गये गुमटी, फुटपाथी एवम शेडनुमा दुकानों को नप के बभकट मशीन से क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमणमुक्त किया गया।

कौन कौन थे अभियान में शामिल

अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई अधिकारी व कर्मी सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।इसमें नप के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, एसआई कुमारी एकता सागर, हरेराम तिवारी, संजय कुमार सिंह, संजीवन पासवान, शुभम कुमारी, जेई राजकुमार राय प्रधान सहायक सागर गुप्ता, बैजू जायसवाल, मृत्युंजय मृणाल, राम नरेश कुशवाहा एवम संजय बैठा समेत कई सफाई कर्मी एवम सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

जाम से मिलेगी निजात

शहर में प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से जहां सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं अतिक्रमण हटने से आवागमन में आसानी होगी। साथ ही शहर की सड़कें स्वच्छ, सुंदर और चकाचक दिखेगी।

कहते हं अधिकारी

नप के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव का कहना है कि नप प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *