*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*
पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी।चाहे वह व्यक्ति कितना भी रसूख वाला क्यों नही हो।काननू सब के लिए बराबर है इसलिए जरूरी है कि सभी नियमों का पालन करे ताकि किसी भी प्रकार के कानूनी प्रक्रिया से बचा जा सके।यह बातें थानाध्यक्ष राजरूप राय ने कहा।वे चुनाव को लेकर अस्त्रों का भौतिक सत्यापन के दौरान लोगो से कहा।वही उन्होंने असामाजिक तत्वों को भी चेताया कि सभी गैरकानूनी कार्यो को अंजाम देने से बचे।थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हो इसके लिए 490 लोगो पर एक सौ सात की कार्यवाही की गई है।,सात लोगो पर एक सौ दस,9 लोगो का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। 4 लोगो को सर्विलांस प्रोसेसिंग और 2 दो लोगो पर सीसीए लगाया गया है। 31 आर्म्स का भौतिक सत्यापन भी किया गया है।थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव के लिए संकल्पित है।