बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)
मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही गांव की है जहां एक मां को अपनी बेटी को डांटना समझना महंगा पड़ गया, बेटी ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को शव सौंप दिया है।
वही मृतिका की मां नूरजहां ने बताया कि मेरी 15 वर्षीय बेटी के पास एक मोबाइल देखा गया इसके बाद बेटी को मां डांट समझाकर बकरी चराने चली गई, घर लौटी तो देखी की बेटी फंदे से लटकी हुई है, मृतका की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही गांव निवासी शौकत कुरैशी की 15 वर्षीय पुत्री अंजुली खातून के रुप में हुई है।