पटना, 09 जनवरी : “श्याम की रसोई” के माध्यम से रविवार को पटना के गांधी मैदान, रेडियो स्टेशन और पटना सिटी में जरुरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। श्याम हेल्थ केयर एवं आयुष्मान भारत फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर आर के गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों के बीच खाना का वितरण किया और लोगों को कोरोंना महामारी से बचने के लिये सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग आगे आयें और संकट की इस घड़ी में सहयोग करें। हमारा एक ही सपना, भूखा सोये न कोई अपना। यह सेवा बसंत थिरानी, चेतन थिरानी, रोहित थिरानी, धीरेंद्र गुप्ता, अनिता गुप्ता ने दी है!
