बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के “प्रदेश इकाई” की बैठक सम्पन्न।

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के “प्रदेश इकाई” की बैठक सम्पन्न।

Bihar East Champaran Ghorasahan

मोतिहारी/घोड़ासहन:- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सहायक शिक्षक, राज्यकर्मी का दर्जा एवं पुराने शिक्षकों की भाँति वेतनमान व समान सेवाशर्त को लेकर विगत 17 फरवरी से जारी हड़ताल के दरम्यान आज दिनांक 15-04-2020 को कोरोना महामारी के कारण समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्यों की बैठक video conference के द्वारा संपन्न हुई,  बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

(1). सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा!

(2).दिनांक:17 अप्रैल 2020 को आंदोलन के दौरान मृत शिक्षकों एवम कोरोना से संक्रमण के कारण मृत लोगों को पूर्वाहन 11:00 से 11:02 बजे तक (2 मिनट) मौन रहकर राज्य के सभी कोटि के शिक्षक श्रद्धांजलि देंगे।
(3).दिनांक:21 अप्रैल 2020 को पुनः बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल की बैठक video conference के द्वारा की जाएगी।

(4). लॉक डाउन समाप्त होते ही दिनांक 5 मई 2020 को राज्य के हड़ताली शिक्षक राजभवन मार्च करेंगे।
हड़ताल के दौरान मृत शिक्षकों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
समिति के प्रखंड इकाई घोड़ासहन के अध्यक्षमडंल सदस्यों में सुनील कुमार,मुकेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, प्रकाश कुमार, हफ़िज़ूर रहमान, सचिव मंडल से श्यामकिशोर प्रसाद, संतोष सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार,

मीडिया प्रभारी मण्डल से मो. नुरुल होदा, रामनिवास कुमार मौर्यवंशी समेत शिक्षक नेता मो. मेराज हुसेन, मो. दाऊद, मुन्ना राम, अर्जुन कुमार, रामकिशोर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, नितेश कुमार, अखिलेश्वर तिवारी, नेहा सिंह, राकेश कुमार, अजीत कुमार, विजय राम, ओमप्रकाश भारती, राजू कुमार, मुकेश कुमार, रुस्तम आलम के आलावें सभी हड़ताली शिक्षकों ने समन्वय समिति के ‘प्रदेश इकाई’ के बैठक का सर्व सम्मति से स्वागत किया है।

जिलाध्यक्ष मण्डल से राहुल सिंह ने कहा कि घोड़ासहन के सभी हड़ताली शिक्षक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के साथ है।जबतक सरकार शिक्षकों के साथ सकारात्मक वार्ता के लिए तैयार नही होती तबतक हड़ताल जारी रहेगा। 3 मई को लॉक डाउन समाप्ति के उपरांत आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *