सामाजिक संगठनों ने भी किया अपील, नही मान रहे लोग
रिजॉर्ट विक्की कुमार सिंह, सीतामढी/ के मुख्य सड़कों का नजारा है और यहाँ लॉकडाउन हैं लेकिन लोग इसमें भी पिकनिक मनाते नज़र आ रहे हैं ऐसा इसलिए बोल रहा हुं कि सरकार और प्रशासन के लोग लगातार लॉकडाउन को सख़्ती से लागू करने की क़वायद में जुटा है।
लेकिन सीतामढी के लोग इसे मानने को तैयार नहीं है ये महज़ शुक्र ही है कि सीतामढी ज़िले में अलबत्ता कोई कोरोना पोजीटिव मरीज़ नहीं मिला है लेकिन ये महज़ संयोग ही है लेकिन सीतामढी ज़िला नेपाल के बोर्डर पर होने के कारण संवेदनशील माना जा रहा है बावजूद लोगों की लापरवाही ख़तरनाक हो सकती है।
इसकी गंभीरता का अंदाज़ा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ राजीव कुमार मिश्रा की बातों से भी लगा सकते हैं जिन्होंने प्रशासनिक कार्रवाइयों के बावजूद लोगों की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए इसे जानलेवा बताया है,वहीं इस नौनिहाल ने भी लोगों से प्रधानमंत्री की बातों को मानने की अपील की है।