रिपोर्ट= बिरजू ठाकुर, पूर्वी चम्पारण/ मधुबन प्रखंड के पुर्व प्रमुख गायत्री देवी के पुत्र उर्वरक जिला अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने मधुबन प्रखंड के मलंग चौक पर सेनेटाईज टनल लगा कर Covid 19 से बचाव करने का प्रयास किया जा रहा है एवं पकरीदयाल एवं फेनहारा प्रखंड में भी सैनिटाइज लगाने का प्रयास अपने स्तर से कर रहे हैं राजीव रंजन सिंह ने समाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर दिखते रहते हैं।
करोना जैसी महामारी बीमारियों में अपने स्तर से सभी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान के लिए चार गाड़ी से प्रचार करवा रहे हैं एवं जरूरतमंदों गरीबों को जरूरत कि समान उपलब्ध करा रहे है।
जिससे अपने क्षेत्र में कोई भी गरीब कोई भी भूखा न रहे एव खाद्य समाग्री या दवा की वजह किसी की मृतु न हो इस लिए वह अपनी सक्रीयता दिखा रहे हैं, एवं अपने मार्केट में सभी दुकानदारों को लॉक डाउन के होने की वजह से सभी दुकानदारों को परेशानी देखते हुए दुकान का किराया नहीं लेने का ऐलान भी किया है।