महात्मा गांधी के सत्याग्रह भूमि पर भव्य कीर्तन ,भजन आयोजित।

महात्मा गांधी के सत्याग्रह भूमि पर भव्य कीर्तन ,भजन आयोजित।

Bettiah Bihar East Champaran West Champaran

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

भितिहरवा आश्रम( पश्चिमी चंपारण)

जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह शुरू किया था उसी पंचायत भितिहरवा में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन उस गांव के दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया ।
इस पावन मौके पर बिहार के पश्चिमी चंपारण की मशहूर भक्ति गायिका सलोनी शर्मा गौनाहा प्रखंड के भीतिहारवा में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
सलोनी शर्मा शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनवापरसी पंचायत की परसी निवासी – श्री बिन्नीलाल शर्मा की पुत्री है।
पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार चौहान, सचिव – मिथिलेश चौहान ,केदार प्रसाद, दीनदयाल प्रसाद चौहान, संजीत प्रितम सहित सभी क्षेत्रीय ग्राम वासियों के सहयोग एवं मंदिर के साधु महात्माओं के सहयोग से 22-10-2030 को इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । सलोनी हनुमान वंदना सहित हर एक भक्ति आयोजन के लिए मशहूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *