पूर्वी चंपारण: पहाड़पुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जख्मी होमगार्ड के जवान को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है बताया जाता है कि दोगिरी रक्षा वाहिनी के जवान पटना में ट्रैफिक पुलिस का काम कर रहे थे,
जो बुधवार की संध्या बाइक से बेतिया आने के क्रम में रात्रि लगभग 9:00 बजे अरेराज बेतिया सड़क मार्ग के सटा हां चीनी मिल के समीप ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक आरक्षी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
तो दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया मृतक की पहचान चनपटिया थाना के कुड़वा मठिया गांव निवासी गौरी शंकर पांडे का पुत्र ओम प्रकाश पांडे के रूप में हुई है तथा गंभीर रूप से जख्मी पुलिस की पहचान मझौलिया थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी स्वर्गीय शिव शंकर तिवारी का पुत्र प्रेम भूषण तिवारी के रूप में हुई है यह दोनों आरक्षी बेतिया होमगार्ड कार्यालय से पटना भेजे गए थे।