इबादत गाहों के खुलने से विभिन्न धर्मावलंबियों के बीच खुशी की लहर, धर्मगुरुओं ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

इबादत गाहों के खुलने से विभिन्न धर्मावलंबियों के बीच खुशी की लहर, धर्मगुरुओं ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया सोमवार को
भारत समेत पूरे विश्व को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति के लिए सभी धर्मों के बीच दुआ व प्रार्थना करने की आवश्यकता है, भारत सरकार ने सभी इबादतगहों,पूजा स्थलों ,गुरुद्वारों, गिरजाघरों, के अलावा सभी धार्मिक स्थलों को अपने धर्म के अनुसार , इबादत करने,प्रार्थना, पूजा पाठ करने की इजाजत कुछ नियम और शर्तों के साथ आज से दे दी है।

जिसमें इबादतगहों एवं पूजा स्थलों को, सैनिटाइजर करने, सोशल डिस्टेंस बनाने, मास्क का इस्तेमाल करने, सभी प्रार्थना करने वालों को साबुन से हाथ धोने के अलावा अन्य शर्तों को मानना होगा, इस संदर्भ में, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव- सह -अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर ,डॉ एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने कहा कि भारत समेत पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है !

संयुक्त राष्ट्र संघ एवं भारत सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों की जागृत करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार की सभी विभाग एवं आम जनमानस सामंजस्य स्थापित करके 2000 वर्षों की सबसे बड़ी त्रासदी से मुक्ति के अभियान का हिस्सा बन हम सब को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति के दिशा में आगे बढ़ रहे हैं! इसी बीच भारत सरकार पहल करते हुए अपने सभी उपासना स्थलों को खोल दिया है , इसको लेकर, सभी धर्म के लोगों में, काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,

सभी प्रार्थनाघरों के द्वार खोल दिए हैं ताकि नियम संगत के साथ साथ प्रार्थनाओ के माध्यम से भी पूरे भारत समेत पूरे विश्व को कोरोना वायरस संक्रमण के लाइलाज बीमारी से बचाया जा सके ,मस्जिदों ,मंदिरों ,गुरुद्वारों, गिरजाघर समेत विभिन्न उपासना स्थलों को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए खोल दिए गए हैं,

इससे लोगों में विश्वास की भावना बढ़ रही है और मानव जीवन को इससे एक नया आयाम मिलेगा, जिला के सभी उपासना स्थलों को नीम की पत्तियों से सैनिटाइजर कर खोल दिए गए हैं, साथ ही सरकारी आदेश ,नियम व प्रावधानोंके एवं शर्तें के अधीन विधिवत चलाने का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *