झपटकर चोरों ने उड़ाई 2 लाख रुपया,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस,जांच शुरू।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के किला मोहल्ला वार्ड नंबर 15 में,डॉक्टर गुलजार के क्लीनिक के पास दिनदहाड़े 2 लाख की लूट हो गई,पीड़ित मनीष कुमार एक्सिस बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहे थे,जैसे ही मनीष घर में प्रवेश करने वाले थे,तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपटा मारकर पैसा छीन लिया। बदमाश सफेद रंग की बाइक पर सवार थे,जिनमें एक ने हेलमेट और दूसरे ने मास्क पहन रखा था,झपटा मार चोरों ने 2लाख रुपए उड़ा कर पतली गली से फरार हो गए।
पुलिस की घटना के सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया।पुलिस की जांच में यह पता चल पाएगा कि वस्तुस्थिति क्या है।
दिनदहाड़े इस तरह की घटना होना पुलिस के लिए चैलेंज है,
इस तरह की घटना घटने से पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है,आखिर पुलिस का गश्ती दल कहां रहता है कि इस तरह की घटना घट जाती है,और पुलिस मूकदर्शक बना रहता है।